पांच सीटें;19 कैंडीडेट…नींद उड़ी

नाहन – जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 19 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को उल्टी गिनती जैसी ही शुरू हो चुकी है उसके साथ ही राजनीतिक भविष्य तलाश रहे नेताओं के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। जहां जिला प्रशासन की ओर से जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों के साथ-साथ आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की नींद भी उड़ने लगी है। 18 दिसंबर को चुनावी मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही जिला सिरमौर की पांचों विधानसभा सीटों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने भी अपनी गणना शुरू कर दी है। साथ ही चुनावी एजेंटों की लिस्टों के हिसाब से जमा-घटाव का सिलसिला भी जोरों पर है। गौर हो कि जिला सिरमौर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से राजीव बिंदल, कांग्रेस के उम्मीदवार अजय सोलंकी के अलावा सीपीआईएम से विश्वनाथ, बीएसपी से जय चंद व लोक गठबंधन पार्टी से विरेंद्र कुमार चुनावी मैदान में हैं। पांवटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से जहां पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुखराम चौधरी अपना चुनावी भविष्य पुनः तलाश रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक किरनेश जंग चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा लोक गठबंधन पार्टी की मीना कुमारी तथा आजाद उम्मीदवार के रूप में पांवटा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार भी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान व वर्तमान विधायक बलदेव तोमर जहां आमने-सामने हैं, वहीं बीएसपी की ओर से केदार सिंह, जबकि स्वाभिमान पार्टी की ओर से मनी राम चुनावी मैदान में हैं। लिहाजा 18 दिसंबर सोमवार को होने वाली मतगणना को लेकर अब चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी भगवान की शरण में भी जाने शुरू हो गए हैं।