पीपलीवाला स्कूल में सालाना जलसे की धूम

 पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के पीपलीवाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि मौजूद तिरुपति गु्रप के सीएमडी एवं समाजसेवी अशोक गोयल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। स्कूल की छात्रा प्रियंका बेस्ट स्टूडेंट चुनी गई। इसके अलावा कक्षाओं में अव्वल रहने वाली छात्राओं को भी सम्मान मिला। इसमें मनीषा, सोनाक्षी, अनुप्रिया, जाह्नवी, सिमरन, श्रेष्ठा, अंजु, नैना देवी, काजल, समजीदा, रूकसार, अल्का, दीक्षा, आइशा, नेहा, शीतल, नरगिस, प्रियंका, शाहीना आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल में सबसे अच्छी उपस्थिति के लिए इमरैना खातून, जसविंद्र कौर, जाह्नवी, मुस्कान, विशाखा, महिमा व प्रियंका को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया गया उन्हें प्रधानाचार्या ने सम्मानित किया। उसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य रीना पलियाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उसके बाद स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक रमेश चौहान, पंकज शर्मा, अर्पिता, कुसुम, अंजुला, मंजुला, आशिमा, प्रोमिला के अलावा एसएमसी प्रधान खुर्शीद, शमशेर, नसीम नाज, संजीव कुमार, याद राम, युनूस अली, संतोष कुमारी, डा. जिशान व पन्नी राम आदि भी मौजूद रहे।