पुराने स्वेटर को दें नया लुक

By: Dec 17th, 2017 12:12 am

सर्दियां शुरू होते ही लोग पुराने स्वेटर्स को रिजेक्ट करके नए स्वेटर्स खरीदने लगते हैं। यह जरूरी नहीं है कि आप पुराने स्वेटर्स को छोड़कर नए खरीदें। आप अपने पुराने स्वेटर्स को कई अलग-अलग तरीकों से वियर कर सकती हैं और उसको नया स्टाइल दे सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे…

* आप पुराने स्वेटर से बोर हो गए हैं और इनको न पहनने का मन बना रहीं है तो आप इसे ट्यूब ड्रेस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

* सर्दी के मौसम में आप पुराने स्वेटर को आप ओवरकोट और लांग शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपके कोट को भी नई लुक मिलेगी और पुराना स्वेटर भी इस्तेमाल हो जाएगा।

* आप पुराने  स्वेटर  को हॉल्टर ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। इससे स्वेटर का इस्तेमाल भी हो जाएगा और आपको नया लुक भी  मिल जाएगा।

* ट्रैंच कोट के अलावा इन्हें ओवर कोट के साथ टीम अप करें। आप इनको लैगिंग्स के साथ भी पहन सकती हैं।

* स्वेटर ड्रेसेज को आप  बूट्स, एंकल लेंथ बूट्स, बैलेरीना और हील्स के साथ भी कैरी कर सकते हैं।

* स्वेटर से ड्रेस बनाने से पहले ध्यान रखें कि स्वेटर थोड़ा ढीला हो, जिनको आसानी से ड्रेसेज की शेप दी जा सके। प्लेन कलर्स के स्वेटर इसके लिए बेस्ट रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App