पुलिस वालों की खास ओहदों पर नजर

By: Dec 25th, 2017 12:15 am

शिमला – हिमाचल में नई सरकार सत्तासीन हो रही है, तो ऐसे में पुलिस विभाग में भी कई अफसरों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पुलिस विभाग में तैनात अफसर अब खास ओहदों पर नजर गढ़ाए हुए हैं। सरकार के संभालते ही जिलों में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे और नए अफसरों की तैनाती होगी। ऐसे में अफसरों ने भी भागदौड़ तेज कर दी है। हिमाचल में सत्ता में बदलाव होने के बाद अब पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अब पुलिस अफसरों की नजरें बड़े और अहम ओहदों पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि सरकार के संभालते ही कई जिलों में पुलिस अधीक्षक बदले जाएंगे। इनके स्थान पर नए अफसरों की तैनाती रहेगी। पांच साल से हाशिए पर चल रहे कुछ पुलिस अफसरों की तैनाती इन पदों पर हो सकती है। हिमाचल की बात करें, तो यहां पर 13 पुलिस जिले हैं, जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के हाथ रहती है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों की इन पदों पर नजरें लगी हुई हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि सरकार क्या सभी जिलों के एसपी को बदलती है या कुछ पर ही फेरबदल करती है।

विजिलेंस-सीआईडी के अहम पदों पर तैनात होंगे खास, यह तो तय

मौजूदा समय में कुछ अफसर जो बटालियनों या अन्य जगहों पर तैनात हैं, वे जिलों के एसपी के पदों पर तैनाती की उम्मीदें पाले हुए हैं। विजिलेंस और सीआईडी के अहम पदों पर भी सरकार अपने खास अफसरों की तैनात करेगी, यह तय है। गृह विभाग के तहत आने वाले विजिलेंस और सीआईडी अहम माने जाते हैं। विजिलेंस राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करता है। वहीं भाजपा सरकार ने भी पूर्व कांग्रेस सरकार को लेकर चार्जशीट तैयार की थी, इसकी भी भाजपा सरकार को जांच करनी है। ऐसे में सरकार इसमें अपने खास अधिकारियों को तैनात करना चाहेगी। सीआईडी भी सरकार का अहम महकमा माना जाता है। सीआईडी का सरकार से सीधा संपर्क रहता है। यह महकमा खुफिया जानकारी एकत्र करने के साथ-साथ वीआईपी सुरक्षा से भी जुड़ा रहता है। ऐसे में इस महकमे में भी सरकार अपने अधिकारियों को तैनात करेगी। इसके चलते भी इस महकमे के अहम पदों पर भी पुलिस अफसरों की नजरें लगी हुई हैं। ऐसे में सरकार के कार्यभार संभालते के बाद इसमें बड़ा फेरबदल होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App