प्रदेश में दस दिसंबर से करवट लेगा मौसम

धर्मशाला में बारिश, कल्पा में हिमपात

शिमला — कुछ समय से शुष्क चले मौसम ने बुधवार को करवट ली।  प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जहां हल्की बारिश हुई  तो कल्पा में एक सेंटीमीटर बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश हुई,जिसमें कांगड़ा व धर्मशाला में बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार  10 से 12 दिसंबर तक एक बार फिर मौसम अपने तेवर दिखा सकता है । प्रदेश के कुछ एक इलाकों में बारिश व   बर्फबारी हो सकती है।  बुधवार को न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 2.4 डिग्री व सबसे अधिक उच्चतम तापमान ऊना में 25.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही बुधवार को शिमला का अधिकतम तापमान 18.9, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.6, कल्पा 8.2, धर्मशाला 15.2, ऊना 25.6, नाहन 21.3, सोलन 22.5, कांगड़ा 20.5, चंबा 21.5, डलहौजी 10.7, बिलासपुर 21.5, हमीरपुर में 21.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। वही शिमला का न्यूनतम तापमान 8.1, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 4.0, कल्पा 0.6, धर्मशाला 6.6, सोलन 6.0, मनाली 3.8, कांगड़ा 7.1, मंडी 5.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।