फिर इस्तेमाल होगा बाउंस चेक

नई दिल्ली— चेक बाउंस संबंधी नियमों में सरकार जल्द ही बड़े बदलाव करने जा रही है। चेक बाउंस और उससे जुड़े नियम जल्द ही और कड़े किए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 में बदलाव को मंजूरी मिल सकती है। नए नियमों के मुताबिक, बैंक में बाउंस चेक का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी बाउंस चेक पर भी पैसा मिल सकता है। वित्त मंत्रालय इसके लिए कानून में बदलाव पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही, सरकार की तैयारी कई नियमों को सख्त करने की भी है। गौरतलब है कि पहली बार जब निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत जेल का प्रावधान किया गया था तो चेक बाउंस होने की घटनाओं में थोड़ी कमी आई थी। बताते चलें कि चेक बाउंस होने की स्थिति में पेमेंट लेने के लिए चेक जारी करने वाले व्यक्ति या संस्थान को दूसरा चेक जारी करना पड़ता है। चूंकि चेक बाउंस होने पर बैंक जहां पेनल्टी वसूलता है, वहीं इस पर मुहर लगाकर वापस कर दिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया से समय के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है।