फिर ट्रोल हुईं दीपिका

फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवादों में आने के बाद दीपिका पादुकोण पर एक बार फिर चर्चा हो रही है लेकिन इस बार कारण कुछ और है। जी हां, इस बार कारण है वह ड्रेस, जिसे दीपिका ने ‘लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स’ में शामिल होने के लिए चुना था। इस ड्रेस को टोटल फैशन डिजास्टर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दीपिका को इस ड्रेस के लिए ट्रोल किया जा रहा है यहां तक कि उन्हें अपना स्टाइलिस्ट बदलने तक की नसीहत भी दे डाली है। दीपिका और उनकी स्टाइलिस्ट शलीना नथानी ने उनके लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया, इस तस्वीर में दीपिका गोल्डन कलर का ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ लोगों को दीपिका का यह ड्रेस पसंद भी आया लेकिन कुछ ने इस ड्रेस को गिफ्ट रैप तक कह दिया। दीपिका के कुछ फैंस को यह ड्रेस इतनी खराब लगी है कि उन्होंने उनकी स्टाइलिस्ट तक को कह दिया कि वह दीपिका के साथ ऐसा क्यों कर रही है। कुछ ने कहा कि दीपिका ऐसे तो बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन उनकी आउटफिट की चॉइस डिजास्टर है। वैसे, यह पहली बार नहीं था जब दीपिका के स्टाइल सेंस का मजाक बना है। इससे पहले भी दीपिका ने गोल्डन जरी के काम वाली हरे रंग की बनारसी साड़ी को पैरट ग्रीन रंग के पफ्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था।