बकाए पर नोटिस

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ ने बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई करने की ठान ली है। इसके तहत नगर परिषद ने 34 दुकानदारों को पब्लिक प्रोमिसिस एक्ट के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं, जबकि इनमें से एक से दो लाख का किराया न देने वाले ऐसे 18 बकायादारों से बकाया राशि वसूलने के लिए परिषद अदालत का रुख करने जा रही है, ताकि परिषद इनसे बकाया राशि वसूल सके। बताते हैं कि नगर परिषद ने इन बकायादारों से करीब 52 लाख रुपए की राशि किराए की वसूलनी है। नगर परिषद ने बकायादारों से अपना बकाया वसूलने के लिए शिकंजा कस दिया है। परिषद के 34 बकायादार ऐसे हैं, जो परिषद कि करीब 52 लाख रुपए की धनराशि पर कुंडली मार बैठे हैं। बताया जाता है कि परिषद के बकायादारों में 16 ऐसे हैं, जिनका किराया 50 हजार के करीब है। 13 किराएदार ऐसे हैं, जिनमें एक लाख के करीब की राशि बतौर किराया वसूलनी है, जबकि दो लाख तक किराए वाले ऐसे पांच दुकानदार हैं। बता दें कि नगर परिषद के तहत 438 दुकानें आती हैं, जिसमें लीज वाली 81 दुकानें भी शामिल हैं और शेष 357 दुकानें किराए पर दी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि परिषद को इन दुकानों से सालाना 1.41 करोड़ रुपए की आमदनी होती है।