बर्फ पिघली…स्केटर मायूस

 शिमला  — शिमला के आइस स्केटिंग रिंक मैदान में स्केटिंग शौकीनों को स्केटिंग के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। शिमला के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इजाफा आने से उक्त मैदान में जमी बर्फ की परत पिघल गई है और अब तापमान में उछाल आने से स्केटिंग लायक बर्फ की परत तैयार नहीं हो पा रही है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा सोमवार से मौसम में करवट आने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, मगर मौसम में करवट भी स्केटिंग शौकीनों पर भारी पड़ सकती है। चूंकि खराब मौसम, बारिश व बर्फबारी में भी स्केटिंग लायक बर्फ की परत तैयार नहीं हो पाती है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते दिसंबर माह की शुरुआत में उक्त मैदान में स्केटिंग लायक बर्फ की परत भी तैयार हो गई थी और आइस स्केटिंग क्लब ने उक्त मैदान पर स्केटिंग के सत्र भी शुरू कर दिए थे, मगर मौसम में बदलाव के चलते यहां एक ही दिन स्केटिंग सत्र लग पाया था। ऐसे में स्केटिंग प्रेमी निराश हैं। स्केटिंग प्रेमी उक्त मैदान में फिर से स्केटिंग सत्र आरंभ होने के इंतजार में हैं। आइस स्केटिंग क्लब के सचिव भुवनेश बागा ने बताया कि रिंक मैदान में स्केटिंग लायक बर्फ की परत तैयार नहीं हो पा रही है। जैसे ही उक्त मैदान में बर्फ की परत तैयार होती है वैसे ही फिर से स्केटिंग सत्र शुरू कर दिए जाएंगे।