बीबीएमबी स्कूल तलवाड़ा ने मनाया वार्षिकोत्सव

तलवाड़ा — बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का आरंभ ई. सुरेश माथुर, मुख्य अभियंता ब्यास बांध ने दीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना कुलश्रेष्ठ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियों का विवरण सभी के समक्ष रखा। शैक्षणिक और विभिन्न विषयों में अधिकतम अंक एवं विभिन्न कक्षाओं के ए-1 लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक पीपी शर्मा ने बताया कि बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल, तलवाड़ा ने बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जालंधर जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व अंग्रेजी अध्यापिका स्व. संदीपा की याद में उनके परिवार की तरफ से एक अवार्ड आरंभ किया गया। यह अवार्ड उस विद्यार्थी को दिया जाएगा जो दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करेगा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी को 5100 रुपए की धन राशि, एक ट्रॉफी एवं एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष यह अवार्ड अर्शिया समराय को दिया गया। इस समारोह में सतीश सिंगला, मधुलिका माथुर, विमल कुमार मीना, सर्वजीत सिंह डढवाल, भूषण कुमार, डा. रश्मी चड्डा, सुरेश मान, अशोक कुमार, आरसी चौधरी, मंदीप सोंखी, डिंपल, जेबी वर्मा, सोनिया मोर एवं कर्नल अशोक मोर व नवनीत जिंदल आदि मौजूद थे।