बेरोजगारी से छुटकारा मांग रहा गोहर

कुदरत की गोद में बसा गोहर विकास की मुख्यधारा से पिछड़ रहा है। कारण साफ है कि यहां के नौजवान हाथ बेरोजगार हैं, जिन्हें काम दिलाने की राजनीतिक दलों ने सोची ही नहीं। खूबसूरती से लबालब सराज और नाचन पर्यटन में तरक्की मांग रहा है, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। कई सरकारें आई-गईं, पर हुआ कुछ नहीं। अब लोगों को नई सरकार से कुछ नया होने की उम्मीद है…

 गोहर— सराज व नाचन विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की फौज को उम्मीद है कि इस बार नई सरकार यहां के सुप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक स्थलों को निखारेगी और युवाओं को स्वरोजगार के द्वार खोलेगी। चार दशक से लगातार हर राजनीतिक दल ने यहां के लोगों की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई सरकारें आई व गईं, पर हुआ कुछ नहीं। इस बार यहां के लोगों को नई सरकार से कई विकास कार्यों को लेकर उम्मीद जगी है। भले ही प्रदेश में नई सरकार बनने में अभी देर हो, लेकिन सराज व नाचन विधानसभा चुनाव क्षेत्र के हजारों लोगों को सरकार से कई अपेक्षाएं हैं। पिछले कई दशकों से राजनितिक दलों द्वारा अपर नाचन व सराज क्षेत्र की सुंदर वादियों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करनें के आश्वासन दिए गए, लेकिन धरे के धरे रह गए। अब नई सरकार बनने पर लोगों को इस क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर उभरने की आस जगी है। सराज घाटी व ज्यूणी घाटी के जंगलों में विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधे सैलानियों व अन्य लोगों की पंसद हैं। सैलानी यहां के देवदार, कायल, रई व तोष जैसे पौधों की घनी छाया में घंटों आराम फरमाकर सुख की अनुभूति करते हैं। कड़ाके की गर्मी के चलते अब मैदानी क्षेत्रों का पारा लगातार चढ़ रहा है। प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों व वीआईपीज का ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख रहता है। गोहर उपमंडल के अंतर्गत 11 हजार फुट की ऊंचाई वाले सुप्रसिद्ध धार्मिक एंव पर्यटक स्थल माता शिकारी तथा नौ हजार फुट ऊंचाई वाले क्षेत्र श्रीदेव कमरुनाग में गर्मियों के दिनों में हजारों श्रद्धालुओं व सैलानियों का तांता लगता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा दोनों प्रमुख राजनितिक दलों के नेताओं नें मतदाताओं को इस क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर लाने का भरोसा दिया है। नाचन व सराज विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को उपमंडल मुख्यालय गोहर में अग्निशमन केंद्र, गैस एजेंसी, सीवरेज व्यवस्था मुहैया करवाना, सिविल अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने के साथ-साथ अन्य मूलभुत सुविधाएं मुहैया करवाना, बस अड्डा व टैक्सी स्टैंड का निर्माण, आईपीएच के डिवीजन कार्यालय की स्थापना करने के साथ-साथ गोहर बाजार की खस्ताहाल सड़क को पक्का करने की उम्मीद लोगों को सरकार से है।