बोदा स्कूल में गूंजे देश भक्ति के तराने

पालमपुर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोदा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य राजिंद्र सिंह जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। कनिका और सहेलियों ने स्वागत गीत, जाह्नवी और सहेलियों ने हरयाणवी नृत्य, पलक और सहेलियों ने डांडिया तथा बिंता और सहेलियों ने पहाड़ी नृत्य पेश करके समां बांधा। शिवानी और सहेलियों ने रामचरितमानस का पाठ कर के पंडाल को भक्तिमय बना दिया। आर्यन और साथियों ने लघुनाटिका द्वारा लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया। सहजल ने खुद संभलना होगा विषय पर कविता पेश कर महिला सशक्तितीकरण पर बल दिया। मुस्कान और सहेलियों ने  देश मेरा रंगीला  गीत प्रस्तुत कर के देश भक्ति का संदेश दिया। प्रवक्ता प्रदीप पटियाल के साथ स्कूल के छात्र अमन, खुशबू, सहजल तथा आदर्श ने मंच संचालन किया। कक्षा छठी में अखिल, साक्षी और कपिल, सातवीं में हर्ष, कार्तिक, आठवीं मे मुस्कान, अंजलि तथा विशाल, नौवीं में सहजल, जाह्नावी और आदर्श, दसवीं कक्षा में अनमोल, चंद्रपाल और विवेक, जमा एक के विज्ञान संकाय में खुशबू, सरिता, मुस्कान, कला संकाय में आरती, साहिल, वाणिज्य संकाय में कमल, अमन और निकिता, जमा दो के विज्ञान संकाय में शीतल, निशा और दीपांशी, कला संकाय में चंचल, अनीश और  स्मृति, वाणिज्य संकाय में हर्ष, रोहित और अमित ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। खुशबू परमार को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। चंचल और अनीश को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लैपटॉप से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजिंद्र सिंह जरयाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को 2100 रुपए दिए।