बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का आठ महीने से नहीं हुआ भुगतान

बरठीं – हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने मार्च माह में हुई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में अधीक्षक व उपाधीक्षक को दिए जाने वाली राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है। संघ ने करीब आठ माह का समय बीत जाने पर भी भुगतान नहीं किए जाने पर ऐतराज जताया है। संघ के महासचिव राकेश भारद्वाज ने कहा कि इस विषय को लेकर शिक्षा बोर्ड सचिव से बात की जा चुकी है। करीब आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन बतौर अधीक्षक व उपाधीक्षक सेवाएं दे चुके शिक्षकों की बकाया राशि अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वार्षिक परीक्षा का मेहनतनामा नहीं मिल रहा, वहीं पेपर मूल्यांकन के पैसे भी शिक्षकों को अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव से शीघ्र शिक्षकों को जल्द भुगतान करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने प्रवक्ताओं व पीजीटी से टीचर डायरी बनवाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस प्र्रकार का फरमान वापस नहीं लेता है, तो विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी से भी आग्र्रह किया गया है कि एक बार फिर शिक्षा निदेशक से मिलकर उन्हें इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशक के अश्वासन के बावजूद प्रवक्ताओं को टीचर डायरी बनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो कतई सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, उन्होंने प्रवक्ताओं को गैर शिक्षण कार्यों में न उलझाने की भी मांग विभाग से की है। उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों की पढ़ाई का है व गैर शिक्षण कार्यों में प्रवक्ताओं की नियुक्ति पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव डाल रही है।