ब्यास की रेलिंग पर ‘मौत के करतब’

सुजानपुर के युवक ने जान जोखिम में डाल वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर किया अपलोड

सुजानपुर— ब्यास पुल सुजानपुर की रेलिंग इलाके के एक युवक के लिए मनोरंजन का साधन बनी हुई है। युवक द्वारा रेलिंग के ऊपर चलने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के करतब कर मनोरंजन किया जा रहा है। जान जोखिम में डालकर हो रहे इस काम का खुलासा स्वयं उस युवक द्वारा इंटरनेट में डालकर किया गया है। यू-ट्यूब पर डाली गई करीब सात मिनट की यह वीडियो पूरे इलाके में घूम रही है और हर कोई उस युवक के इस तरह कारनामे की तारीफ कम और दुहाई ज्यादा दे रहा है। बताते चलें कि हमीरपुर जिला की सीमा समाप्ति और कांगड़ा जिला की सीमा शुभारंभ के बीच बहने वाली ब्यास नदी के ऊपर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल बनाया गया है। जमीनी धरातल से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर बना यह पुल लगातार वाहनों की आवाजाही से भरा रहता है। हैरानी की बात यह है कि जिस पुल के ऊपर खड़ा होकर नीचे बहते पानी में झांकना जिगर का काम है, उस पुल की रेलिंग के ऊपर इलाके के इस युवक ने बिना किसी का सहारा लिए चलने और दौड़ने का जो कार्य किया है, वह पूरी तरह गलत है। मनोरंजन एवं करतब के माध्यम से किया गया यह कार्य उस युवक की जान तक ले सकता था, अगर इस अवधि में अचूक भर भी गलती हो जाती। युवक ने खुद ही यह वीडियो बनाने के बाद इसे यू-ट्यूब पर अपलोड किया है। अब यह वीडियो प्रदेश भर के कई हाथों में है और इस वीडियो को देखकर अब भविष्य में और युवक क्या गुल खिलाते हैं, देखने वाली बात होगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एनपी सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा रेलिंग लगाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाना है, न कि उसके साथ मनोरंजन करना। युवक का वीडियो हमारे पास आता है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

इन्हें कानून का भी डर नहीं

दिन के समय शूट की गई यह वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी अंगुली उठाती है। दिन के समय हुई यह घटना सुजानपुर प्रशासन के लिए अहम सवाल छोड़कर जा रही है। आठ से दस मिनट की यह वीडियो जब शूट की गई होगी, तब ब्यास पुल के ऊपर उस युवक को ऐसा कार्य करने से रोका नहीं होगा। किसी ने भी सुजानपुर थाना में इस संबंध में सूचना नहीं दी होगी या जिस युवक ने यह वीडियो शूट की है, उन्हें कानून नाम का कोई भय नहीं है, तमाम बातें सबके सामने हैं।