भाइयों के झगडे़ में चाकू लगने से छोटे की मौत

By: Dec 15th, 2017 12:20 am

सुंदरनगर में पेश आई रिश्तों की मर्यादाओं व इंसानी सहन शक्ति की सीमाओं को तार-तार करने वाली खूनी वारदात

सुंदरनगर— बडे़ भाई द्वारा छोटे भाई को पढ़ाई को लेकर डांटने के बाद शुरू हुए झगडे़ में अपना ही चाकू लगने से छोटे भाई की मौत हो गई। तैश में आकर छोटे भाई ने चाकू बडे़ भाई को डराने के लिए निकाला था, लेकिन इसी बीच चाकू खुद को ही लग गया और छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। रिश्तों की मर्यादाओं व इंसानी सहन शक्ति की सीमाओं को तार-तार करने वाला यह मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में पेश आया है। एक बेटे की मौत के बाद अब पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है, तो बडे़ भाई को अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले बोहट वार्ड के ज्यौर गांव में गुरुवार को  रजत (20) पुत्र स्वर्गीय महेंद्रू निवासी ज्यौर तहसील सुंदरनगर आईटीआई में अध्ययनरत था। रजत के परिजनों को रोजाना उसके आईटीआई से गैरहाजिर रहने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस बात को लेकर रजत के बड़े भाई कर्ण ने गत रात को भी अपनी माता के सामने उसकी पूछताछ की, लेकिन रजत पर बड़े भाई के समझाने का कोई भी असर नहीं हुआ। गुरुवार को जब  कर्ण ने  उसे नलवाड़ खड्ड में अन्य लड़कों के साथ घूमते हुए देखा तो उससे आईटीआई में न जाने का कारण जानना चाहा और उसे थप्पड़ मार कर  डांटने लगा। इतने में रजत ने जेब से चाकू निकाल लिया और अपने बड़े भाई की ओर झपट पड़ा। दोनों भाइयों के बीच हुई हाथापाई और खिंच खिंचाई में रजत चाकू के बल जमीन पर जा गिरा और अपने ही हथियार से घायल हो गया है। नुकीला चाकू रजत के दिल के पास लगा और देखते ही देखते वह खून से लथपथ हो गया। हालांकि इसके बाद कर्ण ने बिना समय बर्बाद किए उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पहुंचाया, लेकिन तब तक रजत दम तोड़ चुका था। उक्त युवकों के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका है और माता हिमाचली देवी दोनों बेटों के सहारे जिदंगी काट रही थी कि गुरुवार को परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हिमाचली देवी के बड़े बेटे कर्ण ने भी आईटीआई कर रखी है और छोटा बेटा रजत भी आईटीआई कर रहा था। लेकिन गलत संगत ने रजत को को मौत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। उधर, पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरबचन सिंह का कहना है कि प्रारंभिक दृष्टि में मामला सीआरपीसी की धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी तरणजीत सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्थिति साफ होगी। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App