भाजपा जुमलों की सरकार

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी पर छोड़े तीखे बाण

चंडीगढ़— चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकानों का सपना दिखाकर हजारों लोगों को परेशान करने और फिर उनके सपने को चकनाचूर करने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने भारतीय जनता पार्टी की कड़ी आलोचना की है। एक बयान में छाबड़ा ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने जुमलेबाजी करने की हद पार कर दी है। पहले तो हजारों लोगों से मकानों का झूठा वादा करके लाइनों में खड़ा कराया और उनके फर्म भरवाए। उनसे दस-दस रुपए भी इकट्ठे किए गए और अब भाजपा की सरकार ने सबको ही अयोग्य पात्र करार देकर साफ  कर दिया है कि उनके दिल में गरीब जनता के लिए कोई जगह नहीं है। छाबड़ा ने कहा है कि जिन चार सौ लोगों को योग्य बताकर उनह् मलोया में ही घर देने की बात की जा रही है, ये वही मकान हैं, जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के प्रयासों के कारण ही बनाए गए। छाबड़ा ने कहा है कि नए मकानों की बात तो दूर है भाजपा की यह असफल सरकार कांग्रेस की सरकार द्वारा बनाए गए हजारों मकानों को ही अभी तक गरीबों को आबंटित नहीं कर सकी है। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पार्किंग के रेट भी दोगुना करने के नगरनिगम के फैसले की भी कड़ी आलोचना की है। छाबड़ा ने कहा कि जनता जब चारों तरफ  महंगाई से पहले से ही पिस रही है, ऐसे में पार्किंग के रेट बढ़ाकर भाजपा ने उन्हें अपने कथित अच्छे दिनों का एक और तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन साल जनता के लिए अच्छे नहीं, बल्कि काले दिन साबित हो रहे हैं और लोगों को एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है।