मंत्री का विभाग रोकने को मन्नतें

By: Dec 29th, 2017 12:15 am

हमीरपुर— जयराम मंत्रिमंडल के एक चर्चित मंत्री का विभाग रोकने के लिए मंदिरों में मन्नतें मांगी जा रही हैं। मंत्री के रुतबे से सहमे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक ही दुआ मांग रहे हैं कि उनका विभाग इस मंत्री को छोड़कर किसी को भी मिल जाए। मंत्रिमंडल के गठन के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पोर्टफोलियो के आबंटन की खबरें शुरू हो गईं। इसमें एक वरिष्ठ मंत्री को मलाईदार महकमा दिए जाने की सूचना थी। इसकी भनक लगते ही टॉप टू बॉटम विभागीय अमले में हड़कंप मच गया। कई विभागीय अधिकारियों ने साहब को उनका विभाग न मिलने के लिए भंडारा तक आयोजन करने की मन्नत मांग ली। लगातार दो दिन तक सोशल मीडिया पर बांटे गए पोर्टफोलियो के चलते विभाग के उच्च अधिकारी शिमला के लिए भी कूच कर गए हैं। राजधानी पहुंचे आला अफसरों ने मंत्री का विभाग रोकने के लिए अपने स्तर पर लॉबिंग भी आरंभ कर दी है। जाहिर है कि शपथ समारोह के बाद बुधवार को देर शाम तक मंत्रियों को विभाग दिए जाने की अफवाहें उड़ती रहीं। यह दौर गुरुवार को भी दिन भर जारी रहा। जयराम मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। इनके पोर्टफोलियो दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। विभागों की सूची राज्यपाल को भेजी जा रही है। गवर्नर हाउस से मंजूरी प्राप्त होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद मंत्री अपने-अपने विभागों में कामकाज शुरू करेंगे।

विभाग शुभ-अशुभ

कैबिनेट में जगह मिलने के बाद कुछ मंत्रियों ने मलाईदार महकमों के लिए शिमला में लॉबिंग शुरू कर दी है। इनमें एक विभाग लेने के लिए जयराम सरकार का एक मंत्री जिद्द पर अड़ गया है। इसी मंत्री का विभाग रोकने के लिए विभाग कसरत कर रहा है। आम जनता से जुड़े परिवहन विभाग को लेने से अधिकतर मंत्री कन्नी काट रहे हैं। इस बार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भी मंत्री अशुभ मान रहे हैं। सिंघी राम से लेकर जीएस बाली तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रभार देखने वाले सभी मंत्रियों को विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस कारण जनता से जुड़े विभाग की भी मंत्रीगण की नजरों में इस दफा अहमियत कम हो गई है। मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब प्रदेश भर की नजरें पोर्टफोलियो पर टिक गई हैं। मुख्यमंत्री जय राम शुक्रवार दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 30 दिसंबर को लौटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App