मंदली स्कूल के स्वयंसेवियों को शाबाशी

बंगाणा — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में एनएसएस के पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवभूमि ग्रुप के चेयरमैन एवं समाजसेवी राजेंद्र वशिष्ठ ने शिरकत की। राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि स्वच्छ एवं सशक्त भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना अपनी अहम भूमिका निभा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से प्रभावित होकर ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान का देश भर में बीड़ा उठाया है। इसमें वह स्वयं एक स्वयंसेवी के रूप में कार्य करते हुए न केवल जनमानस को, बल्कि देश की नामी-गिरामी हस्तियों को भी इस मिशन में जोड़ा है। उन्होंने स्वयंसेवियों की पांच दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने व सफल बनाने हेतु बच्चों की पीठ थपथपाई। वहीं शिविर के दौरान चयनित हुए स्वयंसेवियों को बधाई दी। राजेंद्र वशिष्ठ ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में सकारात्मक विचार से कार्य करें व नेगेटिविटी अपने नजदीक भी न आने दें। इस अवसर पर एनएसएस के प्रदेश को-आर्डिनेटर दिलीप ठाकुर ने बताया कि एनएसएस के माध्यम से युवा वर्ग में लीडरशिप व व्यक्तित्व विकास की भावना कूट-कूट कर भरी जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि राजेंद्र वशिष्ठ ने शिविर के दौरान प्री-आरडी कैंप हेतु चयनित एनएसएस स्वयंसेवियों व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के वशिष्ठातिथियों योगराज भारद्वाज, प्रधानाचार्या सुशीला देवी, परेड कमांडर ललित वंगिया, राष्ट्रीय अवार्डी अनु बाला, एनएसएस स्टेट को-आर्डिनेटर दिलीप सिंह ठाकुर, प्यार सिंह, मुल्खराज, मतेंद्र लठ, शाम लाल व पवन बौंसरा आदि उपस्थित थे।

प्री-आरडी कैंप के लिए स्वयंसेवी चयनित

लड़कों में रिशभ, संजीव, सागर, अजय कुमार, अवनीश कुमार, आशीष, अभिषेक, मनु, नीतिश, रमन, साहिल, अभिषेक, प्रिंस, आशीष शर्मा, अंशुल, रजत, गौरव, अनुज, अखिल, अभिषेक कौशल, अमन, निखिल, अनिरुद्ध तथा लड़कियों में अंजलि, डोली, पूनम, रिया, प्रियंका, एकता, मोनिका, काजल, पारुल, शिवालिका, अंजलि, शिखा, अंशिका, प्रिया, प्रियंका, पल्लवी, सरोज, सरिता, दामिनी, शीतल, निशा, इशिता, तमन्ना व पलक आदि शामिल हैं।