मकलोडगंज में अवैध होटलों पर फिर चला कोर्ट का चाबुक

By: Dec 21st, 2017 12:12 am

87 होटलों-गेस्ट हाउसों के बिजली-पानी कनेक्शन कटने से मचा हड़कंप 

धर्मशाला — पर्यटन नगरी मकलोडगंज में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद बुधवार को एक बार फिर अवैध रूप से चल रहे होटलों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। दूसरे चरण की इस कार्रवाई में पुलिस और विद्युत तथा आईपीएच के अधिकारियों की मौजूदगी में इस बार 87 होटलों व गेस्ट हाउसों के बिजली कनेक्शन काटे गए। पुलिस सहित पर्यटन, बिजली व आईपीएच विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद हरकत में आए बिजली बोर्ड व आईपीएच विभाग ने बुधवार को पूरा दिन मकलोडगंज, धर्मकोट, सतोवरी, नड्डी और भागसूनाग में होटलों के बिजली, पानी व सीवरेज के कनेक्शन काटे। बुधवार सुबह ही इन दोनों विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में होटलों में दबिश देकर कनेक्शन काटने का काम शुरू किया गया। वहीं, इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई होटल मालिक पहले ही होटलों में ताले लगाकर वहां से निकल गए। कई होटल मालिकों ने बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई के खिलाफ  रोष जाहिर करना चाहा, लेकिन पुलिस बल के साथ गए बिजली बोर्ड व आईपीएच, पर्यटन, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनीं और कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए धड़ाधड़ बिजली, पानी सहित सीवरेज के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए। बिजली बोर्ड व आईपीएच के अधिकारियों और कर्मचारियों की बुधवार को शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक चली। उधर, इस कार्रवाई में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बिजली बोर्ड को मकलोडगंज सहित साथ लगते क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे 87 होटलों की सूची प्राप्त हुई है। सूची में शामिल सभी होटलों के बिजली के कनेक्शन शनिवार को काटे गए थे। एएसपी डा. शिव कुमार ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद बुधवार को एक बार फिर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए इस मौके पर पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तथा शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पहले चरण में 55 पर गिरी थी गाज

उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद पहले चरण में मकलोडगंज, भागसूनाग और नड्डी में नियमों को पूरा न करने वाले 55 होटलों व गेस्ट हाउसों के गत शनिवार को बिजली व पानी के कनेक्शन काटे गए थे।  बुधवार को फिर अवैध रूप से संचालित होटलों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App