मजेंटा लाइन मेट्रो

By: Dec 27th, 2017 12:10 am

समसामयिकी

नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का इतंजार अब खत्म हो चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के 93वें जन्मदिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बटन दबाकर पहले फेज के तहत कालकाजी मंदिर तक की लाइन का शुभारंभ किया। नोएडा के बोटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। जल्द ही भारत अब विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है।’ बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं। मजेंटा लाइन मेट्रो शुरू होने से नोएडा से पहली बार जामिया मिलिया इस्लामिया जैसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से सीधी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी हो सकेगी। इससे नोएडा से जामिया पढ़ने जाने वाले सैकड़ों छात्र कालिंदी कुंज में जाम में नहीं फंसेंगे। साथ ही दक्षिण दिल्ली और फरीदाबाद से लोग आसानी से बोटेनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार घूमने के लिए पहुंच सकेंगे। नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल आने-जाने के लिए भी मेट्रो की यह लाइन काफी सहूलियत भरी होगी। नए सेक्शन पर डीएमआरसी पहली बार लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करके मेट्रो चलाएगी। इसके लिए न केवल नई सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन तकनीक अपनाई गई है, बल्कि इस लाइन पर भविष्य में ड्राइवरलैस मेट्रो भी चलाई जा सकेगी। इस सेक्शन पर चलने वाली ट्रेनों और स्टेशनों का लुक और डिजाइन भी पहले के स्टेशनों से अलग है। इस सेक्शन के सभी नौ स्टेशनों पर हाफ साइज के प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं। ट्रेन जब स्टेशन पर रुकेगी, तभी इसके दरवाजों के स्क्रीन डोर खुलेंगे। इस सेक्शन पर छह कोच वाली ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके 4 कोच ड्राइविंग कार वाले होंगे, जिनके ऊपर पेंट्रोग्राफ लगा होगा। इससे ट्रेनों को ज्यादा पावर मिलेगी और वे ज्यादा स्पीड से चल सकेंगी। हर कोच में पुराने कोचों के मुकाबले करीब 40 पैसेंजर्स ज्यादा सफर कर सकते हैं। अभी कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन के बीच आने-जाने के लिए यात्रियों को 28 किमी की दूरी मेट्रो से तय करनी पड़ती है और यहां तक का किराया 50 रुपए लगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App