मतगणना को ऊना ने कसी कमर

ऊना — उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास लाबरू ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना व महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंब में मतगणना के लिए बनाए गए केंद्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। ऊना कालेज के तीन मतगणना केंद्रों में ऊना सदर, हरोली व कुलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी, जबकि अंब कालेज में स्थापित मतगणना केंद्रों में गगरेट व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को प्रातः आठ बजे ऊना व अंब के  मतगणना केंद्रों पर संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में मतगणना का कार्य किया जाएगा। सबसे पहले बैलेट पेपरों की मतगणना होगी। उसके उपरांत ईवीएम के वोटों की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के समय मतगणना कक्ष से प्रत्येक राउंड की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। ऊना के इंदिरा स्टेडियम और अंब के एसडीएम कार्यालय परिसर व खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित लाउडस्पीकरों के माध्यम से लोगों को मतगणना के प्रत्येक राउंड  की जानकारी दी जाएगी। एजेंटों का मतगणना कक्ष में एक घंटा पूर्व प्रवेश करना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर एडीएम सुखदेव सिंह, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी ऊना सदर पृथीपाल सिंह, एसडीएम व  रिटर्निंग आफिसर हरोली दिलेराम धीमान, एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर बंगाणा संजीव धीमान, सहायक आयुक्त एवं रिटर्निंग आफिसर गगरेट संजीव कुमार, अंब के एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर सुरजीत सिंह राठौर, डीएसपी अजय राणा, निर्वाचन तहसीलदार राजेश डोगरा भी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विकास लाबरू ने ऊना व अंब कालेज में स्थापित मीडिया केंद्रों का निरीक्षण भी किया। ऊना कालेज में प्रधानाचार्य के कक्ष में मीडिया केंद्र स्थापित किया गया है, जबकि अंब कालेज में प्रधानाचार्य कक्ष के साथ सटे कक्ष में मीडिया केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि ऊना कालेज में स्थापित मीडिया सेंटर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक गुरमीत बेदी व अंब कालेज में स्थापित मीडिया सेंटर में सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल मीडिया कर्मियों को मतगणना के राउंड वाइज आंकड़े उपलब्ध करवाएंगे।