मशीन से हाजिरी… अभी नहीं

शिमला— शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में लगाई जाने वाली बायोमीट्रिक मशीनों का कार्य फिलहाल लटक गया है। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की पहल तो शुरू कर दी, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब थम गया है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बायोमीट्रिक मशीनें लगाने का टेंडर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन को दिया है, लेकिन कारपोरेशन की ओर से अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में अब सवाल यह भी उठने लगा है कि विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनेें लगाने की जो योजना बनाई थी, वह समय रहते सिरे चढ़ भी पाएगी या नहीं। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन से लगातार बात की जा रही है, लेकिन अभी तक इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। फिर भी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें जल्द लगाने की बात कही जा रहा है। गौर हो कि शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की योजना इसलिए बनाई थी, ताकि जो शिक्षक स्कूलों से बंक मारते हैं, उन पर नजर रखी जा सके। साथ ही सभी शिक्षक स्कूलों में समय पर भी पहुंचे। शिक्षा विभाग की ओर से शुरुआती दौर में 50 प्रतिशत स्कूलों में ही बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी।