मस्तगढ़ में गिद्दे पर जमकर धमाल

स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

जवाली — मंच पर ठुमके और दर्शक दीर्घा के बीच से तालियों की गड़गड़ाहट, मौका था राजकीय उच्च पाठशाला  मस्तगढ़  में वार्षिक समारोह का। यहां किसी ने अपनी गायकी से तो किसी ने देश भक्ति के लघुनाटक प्रस्तुत कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी तिलक राज सन्याल    ने  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की प् कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित  कर  सरस्वती वंदना से की गई। स्कूल की मुख्याध्यापिका सुषमा धीमान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए  आरती एंड पार्टी ने होली खेले नंद  लाल,  साहिल एंड पार्टी ने केसा लगा गोरिये पाहड़े  दा बसणा, जसपाल एंड पार्टी बडि़यां जो तुड़कालाना, निखिल एंड पार्टी ने दिल तेरा कला मुंड्या पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत किया एबहीं कृति ने कन्या भ्रूण हत्या पर और मोहित ने स्वच्छता पर भाषण प्रस्तुत किया। अमन एंड पार्टी ने मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं लड़कियों  ने भी भांगड़ा प्रस्तुत किया। इस समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस मौके पर मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मनित किया।