महंगाई की चिंता ने लुढ़काया बाजार

मुंबई— खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 174.95 अंक लुढ़ककर 33053.04 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.20 अंक फिसलकर 10192.95 अंक पर आ गया। दोनों का यह करीब एक सप्ताह का निचला स्तर है। मंगलवार शाम जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नवंबर में खुदरा महंगाई 15 महीने के उच्चतम स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। अक्तूबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक की वृद्धि दर घटकर 2.5 प्रतिशत रह गयी। इससे बाजार में निवेश धारणा कमजोर पड़ी और निवेशकों ने बिकवाली की। इसके साथ ही एशियाई विकास बैंक के भारत का विकास अनुमान घटाने से भी बाजार पर दबाव रहा। सेंसेक्स 1.74 अंक की बढ़त में 33229.73 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर दोपहर से पहले यह हरे निशान में चला गया और करीब तीन घंटे अच्छी बढ़त में रहा। इस दौरान इसने 33,404.26 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को भी छुआ था।