महकमों की कमियां जानने निकले नए मंत्री

आईजीएमसी की सेहत परखने पहुंचे विपिन परमार

शिमला— मुख्यमंत्री की ओर से विभाग मिलने के बाद नई सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग में जाकर कमियां व विकास के संसाधन परखना शुरू कर दिया है। इसी के तहत शनिवार को नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने आईजीएमसी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कई स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने आईजीएमसी के एक-एक वार्ड व लैब में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों से भी मुलाकात की और उनसे भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने अस्पताल प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे बहुत जल्द अस्पताल में करोड़ों रुपए की खराब पड़ी मशीनें जल्द ठीक करवाएंगे। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या विकास कार्य होने चाहिएं, इसके बारे में वे सुझाव दे सकते हैं और साथ ही सभी अधिकारी उन्हें अपडेट करते रहें। विपिन परमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी। अस्पताल में जो भी कमियां होंगी, उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

खराब पड़ी हैं आधे से ज्यादा मशीनें

आईजीएमसी में मौजूदा समय में आधी से ज्यादा मशीनें खराब पड़ी हैं। जो मशीनें ठीक भी हैं, वे भी हांफ जाती है। ऐसे में अब मरीजों को भी उम्मीद जगी है कि बहुत जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री विपिन परमार ने मरीजों व अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अस्पतालों की सुविधाएं सुधारेंगे। अब उम्मीद है कि आईजीएमसी में बेहतरीन सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी।