मांगों को लेकर सड़क पर खत्री सभा

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

सभा ने इंदिरा मार्केट परिसर में धूमधाम से मनाया खत्री एकता दिवस

मंडी  — खत्री सभा मंडी ने खत्री एकता दिवस इंदिरा मार्केट के परिसर में धूमधाम से मनाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ईं. पीसी विष्ट ने की। उन्होंने कहा कि खत्री समाज को राजनीतिक तौर पर शोषण का शिकार होना पड़ता था, अब एकता का शंखनाद बन चुका है। खत्री समाज का नौजवान अब जाग चुका है। खत्री सभा मंडी का युवा विंग इसकी सफलता के लिए जुट चुका है। उन्होंने बताया कि सभा पहली मर्तबा खत्री एकता दिवस मना रहा है। वहीं, समारोह में निर्णय लिया गया कि दिसंबर माह के दूसरे रविवार को हर वर्ष खत्री एकता दिवस मनाया जाएग। इस दौरान जनहित से जुड़ी हुई मांगों को उठाया जाएगा। मांगों को मनवाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाकर मांगों को पूरा करवाया जाएगा।  बैठक के उपरांत समस्त लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मंडी शहर में रैली निकाली। इसमें सभा ने मंडी शहर को बंदरों से निजात दिलाने, टै्रफिक व्यवस्थित करने की मांग की गई। वहीं, मांग की है  कि  फ्र्री पार्किंग के लिए विशेष प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपप्रधान डा. नरेश वैद्य, विकास कपूर, डा. सिद्वार्थ मल्होत्रा, भूपेंद्र पान टंडन सहित अन्य  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App