मुस्लिम युवती ने हिंदू से रचाई शादी

दौलतपुरचौक — न हिंदू बुरा है, न मुसलमान है, जो नफरत फैलाए वह इनसान बुरा है…। उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव की एक मुस्लिम समुदाय की लड़की ने जिला कांगड़ा के हिंदू लड़के के साथ शादी कर एक नया संदेश समाज को दिया है। यह मामला न तो लव जेहाद का है और न ही ऑनर का, लेकिन निर्दोष प्रेमियों का है, जो कि चर्चा का केंद्र बन गया है। जानकारी के अनुसार उक्त लड़की स्कूली शिक्षा के बाद अपने गांव में सिलाई सेंटर में कोर्स कर रही थी। हर रोज अपने घर से सिलाई सीखने जाती थी। एक युवक जो कि कांगड़ा जिला के समीपवर्ती गांव का था, दौलतपुर चौक के ही एक अन्य गांव में वेल्डिंग का कार्य करता था। रोज युवती के गांव से होकर गुजरता था। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने एक साथ जीनेमरने का निर्णय कर लिया। इसी के चलते युवक और युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उधर, पुलिस ने इस युवती व युवक को शिकायत मिलने पर तलब किया, जिस पर दोनों ने पुलिस को बालिग होने का सबूत दिया और साथ रहने की हामी भरी। पुलिस ने परिजनों को समझाकर एवं उनके बालिग होने की बात कह कर मामला शांत करवाया। उक्त मामला क्षेत्र में काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हालांकि इससे पहले क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यह मामला हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।