मैच तक छुट्टियां रद्द

धर्मशाला – खेल नगरी धर्मशाला में दस दिसंबर को खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। विभाग ने मैच के दौरान खिलाडि़यों व अन्य किसी आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं देने को 27 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें चिकित्सकों, फार्मासिस्टों के अलावा अन्य कर्मी भी शामिल हैं। साथ ही मैच के चलते विभाग के कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। साथ ही धर्मशाला अस्पताल के सभी चिकित्सकों को ऑन कॉल ड्यूटी के लिए कहा गया है। साथ ही धर्मशाला अस्पताल के दो कमरों को मैच के दिन रिजर्व रखा जाएगा। इसके लिए अस्पताल में दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाआें को पूरा किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दस दिसंबर को भारत बनाम श्रीलंका की टीमों के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके लिए  जिला मुख्यालय धर्मशाला में सभी विभागों द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है। मैच के दिन क्रिकेट स्टेडियम में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार फर्स्ट ऐड पोस्ट स्थापित की जाएंगी। इसमें दर्शकों को मौके पर ही किसी भी बीमारी के दौरान दवाइयों के अलावा अन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा मैच के दौरान आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 भी स्टेडियम परिसर में तैनात रहेगी। साथ ही चिकित्सकों, फार्मासिस्टों तथा अन्य कर्मचारियों की 27 सदस्यीय टीम मैच के दिन अपनी सेवाएं देने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहेगी। वहीं, मैच के चलते धर्मशाला अस्पताल के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अब कर्मचारियों को मैच के आयोजन के बाद ही छुट्टियां दी जाएंगी।