मैराथन मैन सुनील दिल्ली में दिखाएंगे दम, 24 घंटे में दौड़ेंगे 200 किलोमीटर

By: Dec 13th, 2017 4:38 pm

अल्ट्रा मैराथन मैन और हिमाचली स्टार सुनील शर्मा अब स्टेडियम में 24 घंटे दौड़ेंगे। देश-विदेश में नाम चमका चुके धावक सुनील इस बार अपनी प्रतिभा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिखाएंगे। छह जनवरी को होने वाली इस प्रतियोगिता में रेणुका के गांव माइना के सुनील को 24 घंटे में 200 किलोमीटर का लक्ष्य मिलेगा। एनईबी स्पोट्र्स की ओर से करवाए जा रहे इस इवेंट के लिए सुनील शर्मा जी तोड़ मेहनत कर रहे है। इसके अलावा यह हिमाचली एथलीट ब्राजील में 135 किलोमीटर रन के लिए क्वालिफाई हुआ, लेकिन आर्थिक तंगी उसके पांव में बेडिय़ां बन रही है। बता दें कि अब तक लगभग आधा दर्जन से ऊपर सफल मैराथन दौड़ चुके सुनील शर्मा ने इसी साल कारगिल, लद्दाख, बंगलूर और राजधानी में दौड़कर में नए रिकार्ड कायम किए थे।
घुमारवीं के मसौर में कोयले की गैस लगने से नवजात की मौत, मां-बाप अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घुमारवीं के मसौर में कोयले की गैस लगने से एक नवजात की मौत हो गई, जबकि माता-पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त परिवार ने मंगलवार रात को ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई हुई थी । रात को कमरे में अंगीठी को जला हुआ छोड़ कर वे सो गए। इस कारण कोयले की गैस लगने से नवजात की मौत हो गई, जबकि माता पिता बेहोश हो गए । सुबह जब परिजनों ने देखा तो नवजात की मौत हो चुकी थी। उन्होंने दंपति को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App