मोदी बोले; वही पुराना कॉफी हाउस और वही पुराने लोग

शिमला— पर्यटन नगरी शिमला की एक विशेष पहचान यहां का कॉफी हाउस है। इस कॉफी हाउस से नेताओं का लगाव पुराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां की कॉफी के मुरीद हैं और हों भी क्यों न, अपनी सियासत के पहले दौर में वह रोजाना इस कॉफी हाउस में बैठते थे। वे यादें मोदी भूल नहीं पाए हैं। नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से लौटते वक्त पहले रानी झांसी पार्क के ठीक नीचे मालरोड पर रुक गए और बाहर निकलकर लोगों से हाथ मिलाने लगे और बाद में उन्होंने कॉफी हाउस के बाहर अपने काफिले को रोक दिया। रानी झांसी के नीचे मालरोड पर उस समय लोगों में खूब उत्साह था, तब मोदी लौट रहे थे। उनका उत्साह देखकर मोदी ने काफिला रुकवाया और गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों से हाथ मिलाने लगे।  फिर कॉफी हाउस के बाहर उनका काफिला रुक गया। अंदर से बाहर निकले भाजपा के पूर्व शिमला जिलाध्यक्ष मदन शर्मा ने प्रधानमंत्री को आवाज लगा दी और कॉफी पेश कर दी। मोदी गाड़ी से बाहर निकले और यहां खड़े होकर उन्होंने कॉफी की चुस्कियां लगा लीं। मोदी ने मदन शर्मा से कहा कि वही पुराना कॉफी हाउस, वही पुराने लोग, आज भी यहां वही सब चलता है। मदन शर्मा ने पीएम का आभार जताया। यहां भाजपा के कुछ दूसरे लोग भी मौजूद थे।  बता दें कि अपने पिछले दौरे में भी प्रधानमंत्री ने कॉफी हाउस की अपनी पुरानी यादों को ताजा कर दिया था। मोदी ने खुद कहा था कि वह रोजाना कॉफी हाउस आते थे, जहां उनके साथ कुछ जर्नलिस्ट मिलते थे। उस समय मोदी हिमाचल के प्रभारी थे और तब राजनीति सीख रहे थे। आज वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, परंतु पुरानी यादें आज भी उनके जहन में हैं।