राजपूतों का हल्ला, फूंका आप नेता खैहरा का पुतला

शाहपुरकंडी— राजपूत विरादरी के खिलाफ कथिततौर पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने पर विधानसभा में विरोधी पक्ष के आप नेता सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ पंजाब राजपूत महासभा ने गुरुवार को हल्ला बोला। पंजाब राजपूत महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष दविंद्र दर्शी की अगवाई में गुरुवार को शाहपुरकंडी टाउनशिप के बैंक चौंक में पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा का पुतला जलाया। साथ ही खेहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास भी निकाली। इस रोष प्रदर्शन में राजपूत सभा के जिला अध्यक्ष साहिब सिंह साबा, क्षत्रिय अखिल भारतीय राजपूत सभा के जिला अध्यक्ष कमल सिंह, पंजाब राजपूत महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र विक्की, प्रांतीय महासचिव बिट्टा काटल के अलावा पूरे पंजाब के राजपूत नेता शामिल थे। राजपूत नेताओं ने कहा कि अगर खैहरा ने माफी नहीं मांगी तो राजपूत विरादारी पूरे देश में उग्र रूप धारण करेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी खैहरा, आम आदमी पार्टी और प्रशासन की होगी। इस मौके पर साहिब सिंह, सुरिंदर,प्रवीन, पूर्ण सिंह, बलकार, संग्राम सिंह, बिट्ट, रणधीर सिंह, मान सिंह, मेजर सिंह, रवि सिंह, तरसेम, विक्रम, अशोक सिंह व प्रताप के अलावा राजपूत विरादारी के सदस्य शामिल थे।