रिवालसर-गोहर में सुलगे दो मकान

शार्ट सर्किट से जला दो मंजिला भवन, तीन लाख रख

रिवालसर — बल्ह उपमंडल की नगर पंचायत रिवालसर की वार्ड-एक में गीता देवी पत्नी धर्म चंद के मकान में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मकान सहित घर में रखे फर्नीचर, कपड़े, अनाज, बरतन आदि जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण जब तक लोग समझ पाते आग ने तीन कमरों का दोमंजिला मकान पूरी तरह चपेट में ले लिया था। पीडि़त परिवार का कहना है कि आगजनी की घटना से उसे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान घर की देखभाल के लिए रखी एक औरत और उसका लड़का उस समय झील की परिक्रमा के लिए निकल गए थे, उनके जाने के बाद घटना घटी। नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को राहत राशि देने की मांग की है। क्षेत्रीय कानूनगो प्रकाश चंद राव ने बताया कि हलका पटवारी को आग से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु मौके पर भेज दिया है।

रसोई घर से फैली आग

चैलचौक — गोहर के लोट पंचायत के जरयाड़ गांव में पांच कमरों का दोमंजिला रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। यह मकान हेमराज व हल्या देवी का था। पहले आग रसोई घर से शुरू हई और पल में ही पूरा मकान चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग व अन्य को इस घटना के बारे में सूचित किया। अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने तक सब कुछ तबाह हो चुका था। लोगों ने बताया कि हेमराज व हल्या देवी का लगभग आठ लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। लोगों की सहायता से मकान का कुछ हिस्सा बचा लिया गया है और साथ के मकान व मवेशी को बचा लिया गया है। उपमंडलाधिकारी गोहर राघव शर्मा ने बताया कि पटवारी व तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने के आदेश कर दिए गए हैं। पीडि़त परिवार को पांच हजार रुपए फौरी राहत दे दी गई है।