रेजोनेंस ने बांटे दो करोड़ के अवार्ड

नई दिल्ली— रेजोनेंस कोटा द्वारा मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टूडेंट टेलेंट रिवार्ड टेस्ट में चयनित स्टूडेंट्स को करीब दो करोड़ रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि नमित जैन ने स्टूडेंट्स से कहा कि जो भी कार्य करो, पूरे मन, समर्पण, संकल्प और अनुशासन के साथ करो तो सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए जीवन में मेहनत बहुत जरूरी है। रेजोनेंस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने कहा कि स्टार्ट के रूप में देश भर की किशोर प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल वर्ष 2011 में रेजोनेंस ने ही की थी। सात साल में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग ले चुके हैं। पुरस्कार पाने के लिए रेजोनेंस में कोचिंग लेना आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि खुशी है कि इस साल स्टार्ट के माध्यम से 4200 से अधिक स्टूडेंट्स को दो करोड़ रुपए के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। श्री जैन ने भी समारोह में गिटार पर प्रस्तुति दी। इससे पूर्व गणेश वंदना, नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां दी। कुल 11 वर्ग बनाए गए थे। इनमें कक्षा छह से 10 तक प्रत्येक कक्षा के एक-एक वर्ग और कक्षा 11 12 के मैथ्स, बॉयो और कॉमर्स के तीन-तीन वर्ग शामिल रहे हैं। अलग-अलग कक्षाओं में प्रथम रैंक प्राप्त कर डेढ़ लाख रुपए, स्वर्ण पदक और ट्रॉफी पाने वाले स्टूडेंट्स शामिल रहे। कार्यक्त्रम में रेजोनेंस एडवेंचर्स लिमिटेड अध्यक्ष सीएल वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।