लाहुल की ऊंची चोटियों का बर्फ से शृंगार

 केलांग  — जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में सोमवार को दिनभर मौसम खराब बना रहा। दोपहर बाद जिला लाहुल की चोटियों पर हिमपात जारी रहा, जिससे जिला लाहुल में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया। दोपहर बाद शुरू हुई बर्फबारी से लाहुल के ग्रामीण मार्ग फिसलन भरे बने रहे। ऐसे में लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। जानकारी के अनुसार शाम तक केलांग में करीब दो इंच हिमपात हुआ और बर्फबारी का क्रम जारी रहा। बता दें कि सोमवार को मौसम ने जहां करवट बदली है, वहीं एक बार फिर से लाहुल में कई ग्रामीण मार्ग बर्फबारी होने से बंद हुए। रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात से जनजातीय जिला लाहुल शेष विश्व से कट गया है, जिससे यहां लाहुलवासी अब पूरे विश्व से करीब पांच से छह माह तक कटऑफ रहेंगे। बर्फबारी होने के चलते जहां जिला लाहुल स्पीति पूरे विश्व भर से कटा रहता है, तो वहीं जिला लाहुल के कई गांव भी मुख्यालय लाहुल से कटे रहते हैं। बर्फबारी के चलते लोगों का घरों से निकलना काफी कठिन बन जाता है। बहरहाल सोमवार को जिला लाहुल स्पीति में दोपहर बाद हिमपात का दौर जारी रहा। शाम तक केलांग में करीब दो इंच तक बर्फबारी हुई और लाहुल के ऊंचे ग्रामीणों में हिमपात होता रहा। लाहुल में ताजा हिमपात होने से जिला में ठंड का प्रकोप काफी अधिक बढ़ा। ऐसे में जिला लाहुल के लोग पूरा दिनभर हीटर, तंदूर के आगे द़ुबके रहे। सोमवार को हुई ताजा हिमपात से जिला के किसान-बागबान भी गदगद हो उठे।