लाहुल के चिमरेट में घर स्वाह

20 लाख का नुकसान, दो गउओं सहित 12 भेड़ें जिंदा जलीं

केलांग— जिला लाहुल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के तहत आने वाले चिमरेट गांव में आग से एक मकान जलकर राख हो गया। आग के कारण दो गाय और 12 भेड़ें भी जिंदा ही जल गईं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण दौलत राम के मकान में रात के समय आग लग गई। घर में लगी आग ने गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। आग ने देखते ही घर को अपने आगोश में ले लिया। घरवालों ने  भागकर तो अपनी जान बचा ली, लेकिन अंदर बंधी दो गउएं और 12 भेड़ों को नहीं बचाया जा सका। रात  होने के कारण लोग मदद भी नहीं कर पाए। ग्रामीणों ने घर के अंदर रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन आग तेज होने के कारण ग्रामीण मवेशियों तक नहीं पहुंच सके। आग लगने से मवेशियों सहित परिवार का पूरा मकान जलकर राख हो गया है जिससे लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है। रात को लगी आग से ग्रामीण घर से एक तिनका भी नहीं निकाल पाए हैं। राशन अनाज, कपड़े, लकड़ी और पशुचारा सहित घर में रखा सब सामान जल गया। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि उदयपुर थाना के प्रभारी राम सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थन पर पहुंच गए हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की भी जांच कर रही है।