लीव-एन-कैशमेंट के इंतजार में सेवानिवृत्त कर्मचारी

ऊना — शिक्षा विभाग ऊना से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को अपनी लीव-एन-कैशमेंट का लाभ लंबे समय बाद भी नहीं मिल पाया है। सरकार की ओर से मिलने वाले इस लाभ के लिए इन्हें इधर-उधर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन संबधित विभाग भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। जबकि सरकार की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर सभी लाभ मुहैया करवाने का  प्रावधान किया गया है, लेकिन ऊना में शिक्षा विभाग के तहत कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह लाभ नहीं मिलने के चलते नियमों की अवहेलना हो रही है। शिक्षा विभाग के तहत करीब आधा दर्जन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीव-एन-कैशमेंट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले करीब छह माह तक का समय इन कर्मचारियों को शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए बीत चुका है, लेकिन उसके बावजूद भी यह सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ से वंचित हैं। हैरानी इस बात की है कि इन कर्मचारियों के इस लाभ को शिक्षा विभाग की ओर से क्यों रोका गया है। इस बारे में संबंधित विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को अवगत नहीं करवाया गया है। यदि कोई सेवानिवृत्त कर्मचारी विभाग के समक्ष पहुंचता भी है तो कभी कुछ तो कभी कुछ त्रुटियां बताई जा रही हैं। इसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्या झेलनी पड़ रही हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लीव-एन-कैशमेंट के मामलो को स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन कुछ एक औपचारिकताएं शेष रहती हैं। संबधित सेवानिवृत्त कर्मचारी यह औपचारिकताएं पूरी कर सकता है, ताकि उसे समय पर लाभ मिल सके। बहरहाल, शिक्षा विभाग की ओर से सेवानिवत्त कर्मचारियों की इस समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लीव-एन-कैशमेंट के तहत सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी को उसकी शेष छुट्टियों के हिसाब से वित्तिया लाभ मिलता है, लेकिन शिक्षा विभाग में कई कर्मचारियों को लंबे समय से यह लाभ नहीं मिल पा रहा है।