विधायक जिया लाल ने किया हास्पिटल का औचक निरीक्षण

By: Dec 31st, 2017 12:10 am

भरमौर  —हलके के नवनिर्वाचित विधायक जिया लाल कपूर ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित सिविल अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड व विभाग में जाकर वास्तुस्थिति का जायजा लिया और मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बाबत भी जानकारी हासिल की। अलबत्ता विधायक ने दो टूक कहा है कि ड्युटी में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बिना अवकाश के ड्यूटी से गायब न रहने की नसीहत भी स्टाफ को दे दी है। बहरहाल भरमौर क्षेत्र के विधायक भी अब पूरी तरह से एक्शन में आए गए हैं और जनता के साथ मिलने के अलावा विभागों की भी टोह ले रहे है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को ही नवनिर्वाचित विधायक उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंचे। वहीं शनिवार को भी उनसे मुलाकात करने वालों की भीड़ जमा रही। इस बीच अचानक जिया लाल ने हेलिपैड के नजदीक स्थित सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक अस्पताल में पहुंचे विधायक को देखकर स्टाफ  में भी कुछ वक्त के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई। विधायक ने अधिकारियों व अस्पताल में स्टाफ  की स्थिति को लेकर भी जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर यहां चल रहे रिक्त पदों को भरा जाएगा। साथ ही अस्पताल में धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ भी जरूरतमंदों को दिलवाया जाएगा। अहम है कि प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी सिविल अस्पताल में सफेद हाथी बनी अल्ट्रासाउंड मशीन से जुड़े मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। वहीं समय-समय पर भी इस मामले को लेकर समाचार प्रकाशित किए। लिहाजा हलके के नवनिर्वाचित विधायक ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है और भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द यहां इस सुविधा को प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में भी स्टाफ  की कमी को दूर करने के कार्य को जल्द से जल्द करने का प्रयास करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App