विधायक ने किया कम्प्यूटर वर्कशॉप का दौरा

जालंधर — बावा हैनरी, एमएलए, जालंधर उत्तरी ने भारत की केएमवी-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन द्वारा चलाई जा रही दो साप्ताहिक ‘नो योर फ्रेंडस-इंटरनेट एवं मोबाइल’ विषय पर निःशुल्क वर्कशॉप का दौरा कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बावा हैनरी का पुष्पित अभिनंदन किया। महिलाओं तथा वरिष्ठ नागारिकों के लिए आयोजित इस वर्कशॉप के लिए केएमवी के प्रयत्न की सराहना करते हुए बावा हैनरी ने कहा कि समाज के निर्माण तथा देश के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक का समय के अनुकूल चलना जरूरी है। प्रिंसीपल ने बावा हैनरी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। वर्णननीय है कि इस वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में लगभग 35 वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं ने हिस्सा लिया। चार से 16 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को रोजमर्रा में गैजेट्स के उपयोग करने के तरीकोें और उनके विभिन्न उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य ने कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष सुमन खुराना को इस सराहनीय कदम की बधाई दी।