विनीत चौधरी प्रदेश के नए मुख्य सचिव

By: Dec 31st, 2017 12:10 am

शिमला— प्रदेश सरकार ने आखिरकार विनीत चौधरी को मुख्य सचिव का पद सौंप दिया है। इस पद पर तैनात वीसी फारका को सरकार ने हटा दिया है, उन्हें जन शिकायत निवारण में प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी है। इस पद पर पहले विनीत चौधरी तैनात थे, जिन्हें अब मुख्य सचिव बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विनीत चौधरी, वीसी फारका से वरिष्ठ आईर्एएस अधिकारी हैं। इनकी अनदेखी करके पिछली सरकार ने वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया था। वर्तमान सरकार ने अब विनीत चौधरी को उनकी वरिष्ठता के आधार पर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दे दी है। इनकी नियुक्ति के साथ ही अब बड़ा प्रशासनिक फेरबदल संभव है। उधर, सरकार ने अशोक शर्मा का एडवोकेट जनरल की कुर्सी सौंपी है। अशोक शर्मा मंडी जिला से ताल्लुक रखते हैं और अपने प्रोफेशन में वरिष्ठ हैं। राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम इन नए पदों पर नियुक्तियां दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार शाम को ही दिल्ली से वापस लौटे। इसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भी मुलाकात की। इसके अलावा सरकार ने कुछ और नियुक्तियां भी की हैं। इनमें शिशु धर्मा को मुख्यमंत्री का ओएसडी लगाया गया है, वहीं महेंद्र सिंह राणा को बागबानी विभाग का निदेशक तैनात किया गया है, जो कि अभी तक अतिरिक्त निदेशक बागबानी के पद पर कार्यरत थे। इनके अलावा डा. सुनील कुमार बेदी को निदेशक पशुपालन विभाग तैनात किया है, जो कि संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

 तीन डीआईजी बनाए आईजी

प्रदेश सरकार ने तीन डीआईजी को भी आईजी बनाया है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर सरकार ने तीनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को यह पदोन्नति दी है। इनमें आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह, अरविंद शारदा और दिलजीत ठाकुर शामिल हैं। जेपी सिंह वर्तमान में डीआईजी नॉर्थ रेंज के पद पर तैनात है, जबकि अरविंद शारदा विजिलेंस में और दिलजीत ठाकुर सीआईडी में तैनात हैं। ये सभी 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी पदोन्नति प्रक्रिया हालांकि काफी पहले की शुरू की गई थी, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते यह पूरी नहीं हो पाई। अब नई सरकार ने तीनों अधिकारियों को आईजी पदोन्नत किया गया है। सरकार ने अभी इनकी नई जगह तैनाती नहीं की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App