शराब उधार बेचने के आरोपी ठेकेदार रिमांड पर

बीबीएन –    हिमाचल प्रदेश बीवरेज लिमिटेड के बद्दी डिपो से सवा तीन करोड़ की शराब उधार में बेचने के मामले में गिरफ्तार चार ठेकेदारों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा निलंबित ईटीआई अंकुश चौहान को भी  कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। करोड़ों की शराब की हेराफेरी के मामले में 11 ठेकेदार नामजद हैं, जिनमें से चार पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि बाकी ठेकेदारों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्त में ले लेगी। जानकारी के मुताबिक करोड़ों की शराब की इस हेराफेरी के मामले में पांच ठेकेदारों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, हाई कोर्ट में याचिका रद्द होते ही पुलिस ने चार ठेकेदारों को गिरतार कर लिया, जबकि एक ठेकेदार की बेटी की शादी होने के चलते उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में पुलिस ने 25 नबंबर को पहली गिरफ्तारी निलंबित ईटीआई अंकुश चौहान के तौर पर की थी,  एसपी बद्दी राहुल नाथ ने      खबर की पुष्टि की है।