सड़क हादसों ने 14 निगले

By: Dec 12th, 2017 12:10 am

कुल्लू के निरमंड में आल्टो पर गिरा पहाड़, छह लोग जिंदा दफन

रामपुर बुशहर, निरमंड— कुल्लू की निरमंड तहसील के बजीर बावड़ी में एक आल्टो कार पर पहाड़ गिरने से इसमें सवार छह लोग जिंदा दफन हो गए। रामपुर से चार किलोमीटर दूर हुए बजीर बावड़ी-अवेरी-निरमंड संपर्क मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए तीन लोग एक ही परिवार के थे, जबकि एक निरमंड के जियारा और दो व्यक्ति हरियाणा के थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। शवों को क्षत-विक्षत हालत में गाड़ी से निकाला गया। मृतकों की पहचान दत्तनगर निवासी सीता राम (48 वर्ष), उनकी पत्नी सीता देवी (38 वर्ष) और पुत्र मंजीत (13 वर्ष) व चालक और सीताराम के साले गुरदयाल (28 वर्ष), निवासी जियारा, तहसील निरमंड के तौर पर हुई है। दो अन्य मृतक कारपेंटर विजय और मनोज हैं, जो हरियाणा के भिवानी के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक सीताराम अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए निरमंड के पुजारली के लिए अपने घर दत्तनगर से निकले थे। इस बीच सीताराम की बात गुरदयाल से हुई, जो लवी मेले में घूमने आया था। इस दौरान गुरदयाल ने सीताराम को उसके घर जियारा चलने के लिए मनाया। गुरदयाल ने बजीर बावड़ी मिलने की बात कही, वहां पर सीताराम परिवार संग उस अभागी गाड़ी में बैठा। उनके साथ दो कारपेंटर मनोज और विजय भी गाड़ी में सवार हो लिए। बजीर बावड़ी से गाड़ी महज 100 मीटर ही आगे गई होगी कि पहाड़ दरक गया और गाड़ी मलबे में दब गई। इसके बाद जो भी इस सड़क से गुजरा वह वापस चला गया कि सड़क बंद है, लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि इस मलबे में कोई गाड़ी भी हो सकती है। सुबह जब फिर से वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर हुई तो किसी ने पत्थरों के बीच गाड़ी के एक हिस्से को देखा, जिसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी गई। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार निरमंड निरजा शर्मा मौके पर पहुंची, साथ ही ब्रौ थाना से पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। इस बीच इस दुर्घटना की जानकारी साथ लगते आर्मी कैंप को भी मिली तो वहां से जवानों का एक दल मौके पर पहुंच गया, जिन्होंने रेस्कयू आपरेशन शुरू किया। गाड़ी को बड़ी मुश्किल से पत्थरों के बीच से बाहर निकाला गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। गाड़ी के कागज से मालिक का पता चल पाया, जिसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया। खबर की पुष्टि करते हुए तहसीलदार निरमंड नीरजा शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से 20-20 हजार राहत राशि दे दी गई है।

मंडी के कांगू में गाड़ी खाई में, दूल्हे की मां समेत छह लोगों की मौत

डैहर, सुंदरनगर — एनएच-21 पर कांगू के पास काल बने सोमवार ने छह बारातियों को मौत की नींद सुला दिया। कांगू के पास एक दुखद हादसे में एक बाइक को टक्कर मारने के बाद टै्रवलर गाड़ी के तीन सौ फुट गहरी खाई में गिरने से दूल्हे की मां छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में दूल्हे की बुआ, फूफड़ व मासी भी काल का शिकार बन गए हैं। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन घायलों का उपचार सुंदरनगर अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूल्हे के पिता हरीश सेठी सहित दो अन्य घायलों को पीजीआई के लिए रैफर किया गया है। हादसे में चार लोगों ने मौके पर दी दम तोड़ दिया था, जबकि दो लोगों की मौत सुंदरनगर अस्पताल पहुंचते हो गई। सोमवार सुबह साढे़ 11 बजे के लगभग हुए इस हादसे के बाद सुंदरनगर प्रशासन व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को खाई से निकाला। इस हादसे के बाद छह शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि सुंदरनगर पुलिस ने टै्रवलर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार अंबाला सिटी सेक्टर-9 के हरीश सेठी अपने बेटे विवेक सेठी की बारात लेकर नेरचौक के भंगरोटू में रविवार रात को पहुंचे थे। सोमवार सुबह दुल्हन को लेकर हरीश सेठी और सगे संबंधी अंबाला के लिए रवाना हो गए, लेकिन इसी बारात में शामिल रही टै्रवलर (पीबी 01बी 0496 )कांगू के पास हादसे का शिकार हो गई। एक मोड़ पर तेज गति के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही एक बाइक को रौंदते हुए टै्रवलर उल्टी दिशा में 300 फुट खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त ट्रैवलर में चालक के साथ कुल 14 बाराती सवार थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला, जबकि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी, सुंदरनगर पुलिस थाना व बीबीएमबी फ ायर बिग्रेड़ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव अभियान को अंजाम दिया। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह व थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरवचन सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शवों व घायलों को बाहर निकलवाया, वहीं इस दौरान एसपी मंडी अशोक कुमार, एसडीएम सुंदरनगर देवा श्वेता वानिक व नायब तहदसीदार डैहर उपतहसील मोहिंदर सिंह ने भी बचाव कार्यों का जायजा लिया। वहीं, उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर श्वेता वानिक ने बताया कि  हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए फौरी सहायता प्रशासन की तरफ से दी गई है, जबकि घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की मदद दी गई है। हादसे में मरने वालों में एक दंपति महेंद्र पाल ठक्कर, संतोष रानी पत्नी महेंद्र पाल ठक्कर निवासी सेक्टर-10 अंबाला शहर के अलावा दूल्हे की मां नीलम सेठी पत्नी हरीश सेठी निवासी सेक्टर-9, धर्मपाल पुत्र जीवन कुमार निवासी नई मैटल कालोनी अंबाला शहर, रविंद्र कुमार पुत्र मेला राम निवासी गांव व डाकघर रायपुरानी पंचकूला और शशि ओबराय पत्नी स्व. चंद्र प्रकाश निवासी सेक्टर-10 अंबाला शहर शामिल हैं। वहीं, चालक विक्रम सिंह पुत्र कृपाल सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र सरदूल सिंह, रेणु पत्नी रविंद्र कुमार, हरीश, रिया पत्नी नरेश बत्रा, प्रियेश ठाकुर पुत्र योगेंद्र ठाकुर, गुरदीप सिंह पुत्र दिलजीत सिंह, दर्शना रानी पत्नी धर्मपाल निवासी कुंज बिहार अंबाला कैंट घायल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App