सतत् विकास लक्ष्य के पहलुओं पर की चर्चा

By: Dec 27th, 2017 12:05 am

नाहन – सतत् विकास लक्ष्य 2030 के अंतर्गत खंड स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नाहन की एक बैठक नाहन में सूत्रा संस्था के बैनर तले आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वायत न्याय पंचायतों व सतत् विकास लक्ष्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा गया, जिसमें सतत् विकास लक्ष्य 2030 को पूरा करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि सतत् विकास लक्ष्य व उनकी प्राप्ति के लिए स्वयत न्याय पंचायतों की स्थापना, काश्तकार के रूप में महिलाओं का नाम राजस्व विभाग में काश्तकार में दर्ज करने, गृहकर रसीद, पति-पत्नी के नाम काटे जाने व राजस्थान, उत्तराखंड व झारखंड की तर्ज पर राज्य सरकार परित्यक्त महिलाओं को परिभाषित करने तथा ऐसी महिलाआें की वार्षिक आय 35 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपए किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा जिन बच्चों के मां-बाप शारीरिक व मानसिक तौर पर विकलांग हैं उनको भी मदर टैरेसा असहाय संबल योजना से जोड़े जाने की मांग की गई है। साथ ही एकल नारी संगठन को 50 बीघा भूमि सामूहिक आजीविका के लिए लीज पर देने व मनरेगा के कार्यों को 200 दिन किए जाने की मांग भी की गई है। इस अवसर पर गीता देवी, हेमलता, चंपा, माया देवी, जसविंद्र कौर, रीना, भारती, पूनम, संतोष आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App