सफाई के लिए सुलभ को चेतावनी

 ऊना — शहर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही सुलभ इंटरनेशनल को अब नगर परिषद ने अंतिम चेतावनी दी है। जल्द ही यदि सुलभ इंटरनेशनल ने सफाई व्यवस्था को लेकर साकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो कार्रवाई की गाज गिरेगी। इसके अलावा वहीं, 15 दिसंबर तक सुलभ इंटरनेशनल के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद ने इन कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए रोजगार हाजिरी लगवाने का प्रस्ताव को भी अंतिम मंजूरी दे दी है, ताकि यह कर्मचारी अपनी मनमानी न कर सकें। बुधवार को नगर परिषद ऊना की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी ने की। बैठक में पार्षद एडवोकेट रमेश चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। वहीं, निर्णय लिया गया कि फ्रेंड्स कालोनी में बने नए रास्ते का नाम पार्षद रमेश चौधरी के नाम पर रखा जाएगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी ने कहा कि सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  कृष्ण-गोपाल गोसदन नाम रखा गया है। इसके अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह वेदी होंगे। वहीं, समूर पंचायत की उपप्रधान उपाध्यक्ष होंगी। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद ऊना द्वारा चलाई गई डोर-टू-डोर गारवेज योजना के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। बैठक में नगर परिषद ईओ पीसी शर्मा, पार्षद शिव कुमार सैणी, पवन कपिला, राजेंद्र सैणी, नगर परिषद उपाध्यक्ष हरजिंद्र चड्डा सहित अन्य मौजूद थे।