सर्दियों में सूखे लोगों के हलक

धीरा – धीरा उपमंडल नागरिक कार्यालय के अंतर्गत गांव कोल्हड़ू की कबीर बस्ती की जनता के हलक सर्दियों के मौसम में भी सूखे है। कबीर बस्ती में पेयजल आपूर्ति आजकल भी तीन चार दिनों के पश्चात करवाने से जनता को परेशानी का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है। कबीर बस्ती वेलफेयर सोसायटी कोल्हड़ू के महासचिव रविंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में कई बार सूचित करने के बावजूद समस्या का कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में तो पेयजल आपूर्ति तीन चार दिनों के पश्चात समझ आती है, परंतु आजकल भी यही सिलसिला क्यों है। यह जनता के लिए पहेली बना हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस समस्या को गंभीरता से विचार करके गांववासियों को पेश आ रही परेशानी का स्थायी हल निकालने का आग्रह किया है।

क्या कहते हैं कनिष्ठ अभियंता

इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता दिलबाग सिंह ने बताया कि बिजली की कम वोल्टेज से जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ठीक करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।