सलापड़ डबल लेन को चाहिए 219.46 करोड़

शिमला— सुंदरनगर से वाया तत्तापानी होकर शिमला पहुंचने की राह और अधिक आसान व कम हो, इसके लिए जरूरी है कि सलापड़-तत्तापानी मार्ग जल्द निर्मित किया जाए। इसका सिंगल लेन का पैच पांच किलोमीटर का अब भी शेष है, जबकि इस रोड का काम सालों से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार अब इस मार्ग को डबल लेन किए जाने का प्रस्ताव है, जिस पर हाई कोर्ट ने भी जल्द से जल्द इस काम को अंजाम देने के लिए कहा है। हाई कोर्ट के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे प्रदेश सरकार की मंजूरी से केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार को भी इस मामले में यह बताया जाएगा कि हाई कोर्ट ने इसमें क्या निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट इस सड़क के निर्माण को लेकर गंभीर है, जिसने कई दफा निर्देश दिए हैं। अदालत की गंभीरता से यहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि यह मामला जल्द सिरे चढ़े, इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए 219.46 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है, लेकिन राज्य सरकार के पास इसके लिए बजट नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार से बजट की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग फंसा हुआ है, जिसके पास बजट नहीं है और उसे यह रोड तैयार करना है। इसलिए अधिकारियों ने सरकार से मामला तत्परता से उठाया है और अब केंद्र सरकार से बजट की डिमांड को लेकर प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार मदद करती है, तो यह काम जल्द पूरा हो सकता है।

कम होगी शिमला-सुंदरनगर की दूरी

सलापड़ से वाया तत्तापानी होते हुए शिमला तक पहुंचने के लिए सिंगल लेन रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पांच किलोमीटर का काम शेष रह गया है। अभी तक यह रोड तत्तापानी से नहीं जुड़ पाया है, जबकि राजनीतिक तौर पर भी यह मुद्दा काफी गर्मा चुका है। क्षेत्र में इस रोड को लेकर खासी चर्चा रहती है। लोग भी चाहते हैं कि सुंदरनगर से शिमला के लिए राह आसान हो। इस मार्ग के निर्माण और इसके डबल लेन हो जाने से शिमला से सुंदरनगर की दूरी में कमी आएगी, वहीं समय भी बचेगा। एक बेहतर विकल्प मिलेगा, जिससे लोग मंडी, कुल्लू, मनाली की तरफ भी जा सकेंगे।