सस्ते राशन को तरसा हमीरपुर

हमीरपुर— सस्ते राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारकों को पिछले माह का कोटा नहीं मिल पाया है। हालांकि इस माह पूरा राशन बांटा जा रहा है। राशनकार्ड धारक भी पिछला कोटा न मिलने से खासे परेशान हैं। महंगाई के दौर में उन्हें रसोई घर का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कि जिला भर में सस्ते राशन की दुकानों में डिजिटल राशनकार्ड के जरिए राशन वितरित किया जा रहा है। राशनकार्ड धारकों को इस माह भी नवंबर माह की चीनी व तेल नहीं मिल पाया है। उन्हें दिसंबर माह के राशन से ही संतुष्ट होना पड़ा है। राशनकार्ड धारक भी एक साथ दो माह का कोटा मिलने से खासे खुश थे, क्योंकि उन्हें महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिलनी थी। सस्ते राशन की दुकान पर जब वह राशन लेने के लिए पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि इस माह भी पिछले कोटे का राशन नहीं आया है। इसके चलते उन्हें दिसंबर माह का राशन ही मिल पाएगा। गौर रहे कि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को रसोई घर का खर्च निकालना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। उन्हें मजबूरन बाजार से महंगे दामों पर चीनी व तेल खरीदना पड़ेगा। जिला के अधिकतर सस्ते राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारकों को नवंबर माह के कोटे से बंचित रहना पड़ा है। इसके अलावा राशनकार्ड धारकों को सस्ती दालें भी इस माह नहीं मिल पाई है। उन्हें नववर्ष में ही सस्ती दालों की सौगात मिल पाएगी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान का कहना है कि चीनी व तेल की सप्लाई देरी से आई थी। इसके चलते कुछेक डिपुओं में चीनी व तेल की सप्लाई नहीं हो पाई थी। जो राशनकार्ड धारक चीनी-तेल से बंचित रह गए हैं। उन्हें अगले माह पिछला राशन भी दे दिया जाएगा।