सिपाही से जेसीओ तक बराबर मिलिट्री सर्विस-पे

By: Dec 24th, 2017 12:20 am

केंद्र सरकार प्रतिमाह देगी 10400 रुपए, नए साल में मिल सकता है तोहफा

पालमपुर— आल इंडिया वॉयस ऑफ  एक्ससर्विस मैन सोसायटी के प्रयासों से सेना के जवानों और जेसीओ को नए साल का तोहफा देने की तैयारी चल रही है। मोर्चे पर डटे इन जवानों और जेसीओ की मिलिट्री सर्विस-पे 4000 (छठा वेतन आयोग)/5200(सातवां वेतन आयोग) रुपए प्रतिमाह के स्थान पर अब 10400 रुपए प्रतिमाह देने के लिए सरकार द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है।  वित्त मंत्रालय में कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अगले महीने इसकी घोषणा होने की संभावना है। इससे पहले यह राशि 4000 (छठा वेतन आयोग)/5200 (सातवां वेतन आयोग) रुपए जवानों/जेसीओ को मिलती थी। छठे वेतन आयोग ने सैनिकों के कठिन परिस्थितियों में काम करने और उनके जीवन पर खतरे के मद्देनजर मिलिट्री सर्विस-पे शुरू करने की सिफारिश की थी, जिसे पहली जनवरी, 2006 से लागू किया गया था। बाद में सातवें वेतन आयोग ने इसे जारी रखते हुए वृद्धि की, लेकिन युद्ध के लिए मोर्चे पर जो सैनिक सबसे आगे रहते हैं, उन्हें कम राशि दी जा रही थी। इसलिए आल इंडिया वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी ने सरकार के सामने यह आवाज उठाई और अब यह राशि तय हुई है, वह सम्मानजनक है। अब सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर रैंक तक सभी सैनिकों को एक समान मिलिट्री सर्विस-पे 10,400 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी। सभी पेंशनर्ज को भी मिलिट्री सर्विस-पे में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में आल इंडिया वॉयस ऑफ  एक्स सर्विसमैन सोसायटी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कैप्टन जेएस पटियाल ने कहा कि यह बढ़ोतरी आल इंडिया वॉयस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी के प्रयासों का ही फल है, क्योंकि इसी संगठन ने सबसे पहले इसके लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने बताया कि आल इंडिया वॉयस ऑफ  एक्स सर्विसमैन सोसायटी का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन जयपुर में किया गया था, जिसमें देश के सभी भागों से आए पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों से आए हुए कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। सोसायटी के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने पूर्व सैनिकों को अधिक से अधिक संख्या में सोसायटी के साथ जुड़ने का आह्वान किया है, ताकि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के हितों की रक्षा मजबूत ढंग से की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App