सीआरबी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

चंडीगढ़ — सीआरबी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7बी, चंडीगढ़ ने अपना वार्षिकोत्सव ‘अभिलाषाएं’ टैगोर थिएटर में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। वार्षिक महोत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि नीलू सेहरावत, डायरेक्टर नवीन मित्तल एवं प्रिंसिपल संगीता मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सीआरबी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय संस्कृति को बड़े ही अद्भुत ढंग द्वारा भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवन शिव की आराधना से किया गया। फिर बच्चों ने लोक नृत्य, वेस्टर्न डांस, ड्रामा आदि के द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता की समस्याओं और इसकी हानियों एवं इन्हें दूर करने के तरीके बताए। माइम के द्वारा बच्चों ने बड़े ही मार्मिक ढंग से जीवन में माता-पिता की महत्ता को प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम की भावना से ओतप्रोत एक सुंदर पेट्रियोटिक प्ले प्रस्तुत किया गया। भिन्न-भिन्न विषयों जैसे जीवन, बचपन, महंगाई पर आधारित बच्चों द्वारा कुछ इंस्पिरेशनल फिलर्स प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को निःशब्द कर दिया। बच्चों के अभिनय कौशलता को सभी ने बहुत सराहा तथा तालियों की गड़गड़ाहट से सारा थिएटर गूंज उठा। डांस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।