सुंदरनगर की गलियों-नालों में बह रही सीवरेज की गंदगी

लीकेज के चलते ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचने से पहले शहर में ठहर जाता है गंदा पानी, पुराना बाजार-चांगर में सड़ांध का आलम

सुंदरनगर — बीबीएमबी एरिया से निकलने वाली सीवरेज की गंदगी ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचने से पहले ही आधे से ज्यादा शहर की गलियों-नालियों समेत नालों में सम्माहित हो रही है। जगह-जगह पर  सीवरेज की लाइनें टूटी-फूटी पड़ी है,जिससे  पुराना बाजार, चांगर समेत अन्य वार्डों में बुरा हाल बना हुआ है। हर दूसरे-तीसरे दिन सीवरेज के लीकेज की समस्या से सुंदरनगर की जनता परेशान है।   नगर परिषद समेत प्रशासन भी नालों में बहने वाली सीवरेज की गंदगी का संज्ञान लेने में कोई बड़ी पहल करता नजर नहीं आया है।   । अगर बात आईपीएच की करें तो यहां के चांदपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट की छह हजार कनेक्शन के हिसाब से साढ़े तीन लाख लीटर स्टोरेज होने की क्षमता है, लेकिन अभी तक  2600 के करीब ही सीवरेज कनेक्शन आईपीएच  उपभोक्तओं को मुहैया करवा सका है। शहरी विकास विभाग से समय पर पर्याप्त बजट मुहैया न होने की सूरत में सीवरेज से हर घर को जोड़ने का कार्य डेढ़ से दो दशक बाद भी पूरा नहीं हो सका है,   आईपीएच ने सीवरेज प्लांट  पर बराबर नजर बनाए रखने के लिए चार   सीसीटीवी कैमरे स्थपित किए हैं। वहीं   सीवरेज के मैटीरियल को सोखने के लिए पांच के करीब पिट बनाए हुए हैं। जहां से किसान उसका आगे खाद के रूप में प्रयोग करने के लिए ले जाते हैं, जबकि बीबीएमबी का जरल में एक लाख लीटर के करीब क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट है, लेकिन वहां पर सीवरेज की गंदगी पहुंचते पहुंचते सुंदरनगर के वार्डो ंमें ही बह जाती है। जिससे शहर का वातावरण बदबूदार हो जाता है। लोगों में चांगर, पुराना बाजार के वार्डो में ऐसी स्थिति में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। नालियों से गंदगी का बहाव ज्यादा होने से पुराना बाजार में तो कहीं कहीं पर सड़कों पर भी आ जाता है।

 ट्रीटमेंट प्लांट जांचने पहुंचा विभाग

कुल्लू – प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ की खबर के बाद आइपीएच महकमा हरकत में आया है। सोमवार को ट्रीटमेंट प्लांट की चैकिंग के लिए आईपीएच विभाग के अधिकारी भूतनाथ ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे और वहां की व्यवस्था जांची। इस दौरान आईपीएच विभाग ने ट्रीटमेंट में तैनात स्टाफ को भी व्यवस्था और नियम कायम रखने के निर्देश जारी किए। एसडीओ सेस राम आजाद ने बताया कि स्पॉट का निरीक्षण किया गया है। सीवरेज कनेक्शन देने का काम जारी है।