सुरों का सरताज…बनने को रियाज में जुटा हमीरपुर

‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन को लेकर युवाओं में होड़, ब्यूरो आफिस में रजिस्टे्रशन का चला दौर

हमीरपुर — ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन को लेकर युवाओं में होड़ मच गई है। जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग तक के प्रतिभागियों ने सुरों का सरताज बनने के लिए मेहनत दोगुनी कर दी है। रजिस्टे्रशन प्रक्रिया शुरू होते ही युवा ऑडिशन की जानकारियां जुटाकर पंजीकरण करवा रहे हैं। हमीरपुर ब्यूरो आफिस में रजिस्टे्रशन का दौर चल रहा है। कोई भी प्रतिभागी इस सुनहरे अवसर को हाथ से नहीं गंवाना चाहता। ऑडिशन के लिए महज पांच दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में युवाओं का जोश दोगुना हो गया है। मोबाइल फोन व कार्यालय के लैंडलाइन नंबर से प्रतिभागी ऑडिशन की जानकारियां जुटा रहे हैं। शहर के अंतरिक्ष मॉल में 29 दिसंबर को सुरों का संग्राम शुरू होगा। ऑडिशन में चयनित होने वाले प्रतिभागी अगने राउंड में पहुंच जाएंगे। प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-छह के ऑडिशन 29 दिसंबर को होंगे। इसके लिए रजिस्टे्रशन शुरू हो गई है। हिमाचल में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत मीडिया गु्रप संगीत में युवाओं के हुनर की परख करेगा। सुरों का यह मंच 29 दिसंबर, 2017 को शहर के अंतरिक्षक मॉल में सजेगा। रजिस्टे्रशन की सुविधा दिव्य हिमाचल के ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर में उपलब्ध है। ऑडिशन की तिथि फाइनल होने के बाद अब सुरों का सरताज बनने के लिए कसरत तेज हो गई है। कई युवा दिन रात संगीत का अभ्यास कर रहे हैं। स्कूलों में म्यूजिक टीचर भी अपने छात्रों को ऑडिशन के लिए तैयार कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि इस इस प्लेटफार्म से चयनित प्रतिभाग न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि जिला का नाम भी रोशन करेगा। कई प्रतिभागी घर पर अपने माता-पिता से संगीत के गुर सीख रहे हैं। इस सुनहरे मौके को कोई भी प्रतिभावान गवाना नहीं चाहता। बताते चलें कि ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-छह हमीरपुर के ऑडिशन 29 दिसंबर को शहर के अंतरिक्ष मॉल में होंगे। महज पांच दिन का समय शेष बचा है। छठे दिन संगीत का मंच सज जाएगा। पंजीकृत युवाओं को ही ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागी जल्द रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।

जानकारी के लिए घुमाएं नंबर

ऑडिशन के फार्म के लिए हमीरपुर में 94187-50009, 94598-12841 व 98174-00757 पर संपर्क करें। बड़सर में 94180-82741, नादौन में 94180-90922, सुजानपुर में 80911-50009, भोरंज 94188-72174, गारली 98172-58004, टौणीदेवी 98054-43540, धनेटा 98164-71451, बड़ा 98171-62420, दियोटसिद्ध 98052-43228, महारल 98166-84704 व धनेड़ 94189-46921 पर संपर्क करें।